इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) नाबालिक किशोरी से दुष्कर्म करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को मालीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। संबंधित मामला थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां आरोपी युवक नाबालिक को बहला फुसला कर अपने साथ लेकर चला गया था। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ नामजद शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने तत्समय अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत शहजादपुर पंडा टोला निवासी अंशु पुत्र जियालाल के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। मंगलवार को आरोपी युवक को मालीपुर पुलिस ने मालीपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है। मालीपुर थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी ने बताया की आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।