इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगरः (आशा भारती नेटवर्क) भीषण गर्मी में तरोताजा रहने के लिए पानी की जरुरत ज्यादा पड़ती है। उम्मीद करें कि आप चिलचिलाती धूप में सफर कर गंतव्य पर पहुंचे हों और वहां पीने का शुद्ध पानी न मिले तो कैसा लगेगा। ऐसे स्थिति होने पर आपका गुस्सा होना लाजमी है।
भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए अकबरपुर ब्लाक परिसर में कोई ठंडे पानी की सुविधा नहीं है। जबकि यहां ब्लाक क्षेत्र से ग्रामीणों के अलावा ग्राम प्रधानों का रोज आगमन होता है। सरकारी कार्यालय में पहंुचने वाले जरूरतमंदों को प्यास बुझाने के लिए दुकानों का या परिसर में लगे हैंडपम्प का सहारा लेना पड़ता है।पानी को हाथ में लेकर देखने पर इसमें काले रंग के बारीक कण दिखे। इसके अलावा परिसर में पीने के लिए पानी का अन्य कोई इंतजाम नहीं दिखा।
कृषि भवन : साहब के लिए वाटर कूलर? फरियादी ढूंढ रहे पानी
कृषि भवन में उप कृषि निदेशक, कृषि अधिकारी,उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी का कार्यालय है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में फरियादी सम्मान निधि में अपनी त्रुटियां दुरुस्त कराने आते हैं। लेकिन भवन परिसर में पीने के लिए शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं दिखती है। भवन के अंदर दाखिल होते ही वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वाटर कूलर का पानी सिर्फ साहब और कर्मचारियों के लिए है। लेकिन फरियादियों के लिए परिसर में पानी की कोई व्यवस्था नहीं दिखी। कृषि विभाग के परिसर में लगा हैंडपंप खराब पड़ा हुआ है।
विद्युत विभाग : परिसर में पानी के लिए टोटी तक इंतजाम नहीं
स्थित विद्युत निगम में प्रतिदिन 150-200 फरियादी विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं। यहां अधीक्षण अभियंता सहित वितरण खंडों के अधिशासी अभियंता व उपखंड अधिकारी बैठते हैं। इसी परिसर में ही अधिशासी अभियंता मीटर भी बैठते हैं और बिल जमा काउंटर भी है। जहां दिनभर फरियादियों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन यहां पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं दिखती है।
जिले के कुछ सरकारी विभागों में कुछ ऐसा हो रहा है। जहां लोगों को गर्मी में शुद्ध पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है। ऐसे में यदि आप किसी कार्य के लिए सरकारी विभागों में जा रहे हैं तो अपने साथ पानी की बोतल लेकर जाएं वरना आपको को प्यासा ही रहना पड़ सकता है।