इस न्यूज को सुनें
|
जलालपुर,अंबेडकर नगर। भाजपा लोकसभा चुनाव में पीएम नरेन्द्र मोदी के 400 पार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए धुआंधार प्रचार कर दिन-रात एक कर रहे हैं। लोकसभा प्रत्याशी रितेश पांडे को आने वाले 25 मई को अधिकतम मत देने का विभिन्न मंडलों में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं से जनसंपर्क कर आवाहन किया जा रहा है ।इसी कड़ी में बुधवार को शाम को भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी के निर्देशन में नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र के नेतृत्व में तहसील मोड़ से जलालपुर नगर के विभिन्न चौराहे से होते हुए मतदाताओं से सघन जनसंपर्क किया गया।इस दौरान केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं से मत अधिकार का प्रयोग करने का अपील किया गया।
विधानसभा मीडिया संयोजक विकाश निषाद ने बताया कि वरिष्ठ नेता विनोद श्रीवास्तव,अजादर नेता, केशव श्रीवास्तव,शिवम आर्या,पूर्व नगर अध्यक्ष मानिक चंद सोनी,नगर उपाध्यक्ष आनन्द जायसवाल,त्रिभुवन प्रसाद,संदीप अग्रहरी,नगर मंत्री अमित गुप्ता,सतनाम सिंह,मनोज पांडे, रामवृक्ष भार्गव,रोशन सोनकर,सभासद आशीष सोनी,अनुज सोनकर,अजीत निषाद,मोर्चा अध्यक्ष प्रेमचन्द,सोनू गौड, ऑन अब्बास, अन्नु,मजहर, गजनफर, विनोद कुमार,मनीष सोनी,अविनाश गुप्त,गौरव उपाध्याय,रोहित,नीरज,देवेन्द्र मिश्र,सिद्धू निषाद,शशिकांत,रोहित सोनकर,संजय सोनकर, अजय,वीरेंद्र,संतोष गुप्त,दीपक चतुर्वेदी,राजू नयन,उमेश जयसवाल,हरिओम,आकाश,सुमित समेत बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे।