इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। हंसवर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
जनपद के थाना हंसवर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 120/24 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना हंसवर में वाछिंत अभियुक्तगण अभिमन्यु मौर्य पुत्र स्व0 रामकृपाल मौर्य, व प्रदुम्मन मौर्य पुत्र स्व० रामकृपाल मौर्या व बसन्तलाल सोनी पुत्र छोटेलाल सोनी नि०गण ग्राम हंसवर थाना हंसवर जनपद अम्बेडकर नगर और सुषमा देवी पत्नी रमेश कुमार नि० चककटोखर थाना हंसवर व मो0 शोएब पुत्र मो० नईम नि० मैंदीघाट पोस्ट टडवा दरब थाना हंसवर व मो0 कौशर पुत्र मो० मैनुद्दीन नि0 केवटला मैंदीघाट थाना हंसवर व दिनेश पुत्र स्व० रामआसरे नि० हंसवर थाना हंसवर जनपद अम्बेडकर नगर को मुखबिर की सूचना पर हंसवर बस स्टैन्ड से समय करीब 11.20 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। अभियुक्तगणो द्वारा अपने आर्थिक एंव भौतिक लाभ हेतु एक गैंग बनाकर कूटरचित दस्तावेज व आधार कार्ड में नाबालिग बच्चे की जन्मतिथि बढ़ाकर जमीन का बैनामा करा लेने के अपराध कारित करने के अभ्यस्त अपराधी है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 193/22 धारा-406, 420, 467, 468, 471, 120बी भा०द०वि० पंजीकृत है जिसमे आरोप पत्र प्रेषित किया गया है जो माननीय न्यायालय में विचाराधीन है।