इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। पूर्व में रही महिला सहायता प्रकोष्ठ की प्रभारी शिवांगी त्रिपाठी द्वारा आज भी परिवार जोड़ने का कार्य किया जा रहा है । थाने की थानाध्यक्ष पति-पत्नी के बीच टूट रहे रिश्तों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं। जबकि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा उनको मालीपुर थाने की कमान सौंप दी गई है । फिर भी यह अपने यहां थाने में तैनात उपनिरीक्षकों को भी आपसी मतभेद को दूर करने तथा परिवार में तालमेल बनाकर रहने की समझाइस दी जा रही है । मालीपुर थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी के निर्देशन में मालीपुर थाने की पुलिस टीम ने उ0नि0 रूचि मिश्रा व म0आ0 रोली प्राप्त आवेदन पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए इन मामले के आवेदक एवं अनावेदकों को थाने पर बुलाकर दोंनों की समस्याओं को सुन समझकर उनका निदान कराया । उनके रिश्तों के बीच की दूरियों में सुलह के माध्यम से समझौता कराया है । इन परिवारों में फिर से कोई विवाद की स्थिति न बने, इसके लिये उन्हें प्रति माह समीक्षा तारीख भी दी गई है । जिससे समीक्षा तारीख को आवेदक और अनावेदक थाने पर उपस्थित होंगे । जिनसे पुलिस टीम द्वारा उनकी वर्तमान में एक दूसरे से कोई शिकायत होने न होने के संबंध मे पूछताछ करेगी । यदि समझौते के बाद भी किसी परिवार मे पुन: विवाद की स्थिति बनती है तो उनके विरुद्ध अन्य वैधानिक कार्यवाही की जाती है।