इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शिव बाबा के मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
अंबेडकर नगर। अखिलेश यादव ने कहा कि पहला ऐसा चुनाव जहां पहले चरण से गुस्सा बढ़ता जा रहा है। सातवें चरण में गुस्सा सातवें आसमान में होगा। चार चरण के बाद चार सौ पर का नारा भूल गए। भाजपा 545 में 400 सीटें हार रही है। देश की जनता 140 सीटों के लिए तरसा देगी। इनके भाषण की भाषा बदल गयी है। अब इनकी नफरत भरी कहानी कोई नहीं सुनना चाहता है। भाजपा ने सबको धोखा दिया है। 10 साल की सरकार में हर बात और हर वादा झूठा निकला है। कहा कि जो वैक्सीन से चंदा वसूल कर कह रहे हैं गटागट गटागट। जनता वोट के बाद कहेंगी फटाफट फटाफट। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी झूठ बोलती है। बीजेपी ने कहा कि किसानों की आय दुगुनी हो जायेगी, किसी की नहीं हुई। हर चीज की कीमत बढ़ा दी, जो कीमत बढ़ी है आज आसमान छू रही है। डीजल पेट्रोल कीटनशाक दवाई सब मंहगा हो गया।
खाद की बोरी पांच किलो खाद की चोरी हो गई, बोरी से चोरी कहा से सीखा, अगर बीजेपी वाले आ गए तो अगला बिस्कुट एक बिस्कुट वाला पैकेट होगा। बड़े बड़े उद्योग पति कारोबारी भारत छोड़कर चले गए। उसी तरह नैनो यूरिया वाले भारत छोड़ कर चले गए, ये लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। अभी किसानों के हक की लड़ाई जारी है। इन लोगों ने अपने उद्योग पतियों को कर्ज माफ किया है, जिसका 5 करोड़ के ऊपर का कर्ज है उसी का माफ होगा।
किसान भाइयों एवं अंबेडकर नगर के मतदाताओं को भरोसा दिलाता हूं कि 4 जून के बाद ये गए, हर चीज तैयारी के साथ खड़ी है। बीजेपी की जमानत जब्त कराएगा, हमे उम्मीद थी। इस सरकार में उसे नौकरी मिल जाएगी लेकिन इस सरकार ने नौकरी छीन ली, किसानों के हक की लड़ाई जारी रहेगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि अंबेडकर नगर वाले हमेशा समाजवादी के साथ रहें है। यह डॉ राम मनोहर लोहिया का जिला है, लोहिया और अंबेडकर नगर की विरासत को बचाना है, धोखे बाजों से सावधान रहना है, जो लोग दूसरी तरफ है वो लोग हम लोगों को धोखा दे रहे है। एक पड़ोसी है उसने भी धोखा दिया।
इससे हमारा पीडीए परिवार बढ़ेगा, ये कोई सामान्य चुनाव नहीं है। जैसे समुद्र मंथन हुआ था उसी तरह ये सविधान मंथन है, डबल इंजन सरकार का एक इंजन पहले से गायब हो गया है, गरीब माताओं बहनों को एक लाख पहुंचेगा खटा खट, पहले हम अपनी माताओं बहनों की पेंशन देना चाहते थे, अब बड़ा फैसला ले लिया है हमने उनके खाते में एक लाख रुपया पहुंच जाएगा खटा खट। 4 जून के बाद सुनहरे दिन आने वाले हैं, मीडिया के फ्रीडम वाले दिन आने वाले है।
भाजपा का रथ फंस ही नहीं धंस गया।
सपा लोकसभा उम्मीदवार लालजी वर्मा के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते अखिलेश यादव ने कहा वह अग्निवीर व्यवस्था को खत्म करेंगे। शिवबाबा के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा आएगी तो खाकी वर्दी वालों की नौकरी तीन साल हो जाएगी। आप का आरक्षण खत्म हो जाएगा। सब सरकारी नौकरी प्राइवेट हो जाएगी। अखिलेश ने कहा कि सरकारी विभाग में जो नौकरी खाली है, उसे भरेंगे। नौजवानों को आगे बढ़ने के लिए लैपटॉप दिया जाएगा। भाजपा का रथ फंस ही नहीं धंस गया है।