इस न्यूज को सुनें
|
विभागीय अधिकारियों द्वारा हाल-चाल न लिए जाने पर परिजनों ने नाराजगी जताई
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। शिक्षा क्षेत्र टांडा के प्राथमिक विद्यालय पुरैनिया की प्रधानाध्यापिका माया देवी पत्नी रामसजीवन 25 मई को प्रातः 5:00 बजे बूथ संख्या 190 बरही मोहनपुर में मतदान कर्मी में ड्यूटी लगी थी 25 मई को प्रातः 5:00 बजे स्नान के लिए पास में किसी रिश्तेदार के घर गई थी वहां से वापस आते वक्त अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दिया जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी तथा बेहोश हो गई घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने महामाया मेडिकल कॉलेज सदरपुर टांडा में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में पहुंचे परिजनों द्वारा उनको आई कान हास्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया। जहां 72 घंटे बाद माया देवी को होश आया। होश में आने के बाद डॉक्टरों ने स्थिति को खतरे से बाहर बताया हैं।
हमारे संवाददाता ने फोन से संपर्क किया तो परिजनों ने बताया कि अब स्थिति सामान्य हैं। हालत में सुधार हो रहा है परंतु विभागीय अधिकारी व कर्मचारी द्वारा परिजनों से हाल चाल न लेना मानवीय संवेदनाओं की कमी परिलक्षित हो रहा है। परिजनों में इस बात को लेकर नाराजगी जताई हैं।