इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जहांँगीरगंज थाना क्षेत्र के घंसूरपुर गांँव में पहुंँची तेलांगना राज्य की पुलिस ने चोरी प्रकरण के आरोपी सोनू यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय से ट्रांँजिट रिमांड लेकर उसे तेलांगना वापस ले गयी।चोरी के बरामद सामान की कस्टडी और आरोपी की ट्रांजिट रिमांड के लिए तेलांगना पुलिस ने अंबेडकरनगर जनपद न्यायालय पहुंँचकर मामले में आरोपी के चार दिन के ट्रांजिट रिमांड का अनुरोध किया था।जिसके संदर्भ में तेलांगना पुलिस को न्यायालय द्वारा ट्रांजिट रिमांड का आदेश प्राप्त हुआ था।बताया जाता है कि तेलांगना राज्य के वारंगल जनपद के थाना जनगांव के स्थानीय क्षेत्र में बीएसएनएल कंपनी की ओर से हो रहे पाइपलाइन के काम के दौरान आरोपी सोनू यादव द्वारा करीब 13 लाख के कीमत की डिगी ट्रैक मशीन की चोरी कर ली गयी थी।उक्त मशीन को घंसूरपुर गांव में स्थित अपने घर लाकर उसे यहां बेच दिया गया था।तेलांगना पुलिस की छानबीन में आरोपी सोनू यादव का नाम सामने आने पर इसके विरुद्ध पुलिस द्वारा नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया था।