इस न्यूज को सुनें
|
जय प्रकाश गुप्ता ब्यूरो चीफ
अयोध्या। राजकरन नय्यर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अयोध्या अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रूदौली आशीष निगम के कुशल पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस फोर्स के द्वारा दिनांक 30.05.24 को मुखबिर की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 108/24 धारा 363/366 भा0द0वि0 से सम्बन्धित नाबालिग अपहृता को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाला अभियुक्त मोहम्मद दिलशाद पुत्र अमीरुद्दीन निवासी ग्राम नगरा थाना पटरंगा जनपद अयोध्या को ग्राम अशरफपुर गंगरैला पेट्रोल पम्प के पास से नाबालिक अपहृता को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इस मौके पर उ0नि0 हरिकेश कुमार, विशाल कुमार यादव, सुनील कुमार पटेल, महिला कास्टेबल दीक्षा पोरवाल, थाना पटरंगा अयोध्या आदि मौजूद रहे।