इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- पर्यावरण दिवस पर सिंचाई विभाग ने लगभग 40 पेड़ लगाकर पौधारोपण का शुभारम्भ किया गया।
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। पर्यावरण दिवस 5 जून के मौके पर आज सिंचाई खण्ड टांडा अंबेडकर नगर परिसर में पौधारोपण किया गया ,पौधारोपण पीपल,पकड़,बरगद आदि पौधों का रोपण किया गया पौधारोपण के दौरान अधिशासी अभियंता एस पी सिंह, सहायक अभियंता वी डी भास्कर, जूनियर इंजीनियर अनिल पांडेय, जूनियर इंजीनियर सोनू शर्मा, जूनियर इंजीनियर रवि प्रकाश अग्रहरि, जूनियर इंजीनियर अतुल मोदनवाल, प्रशासनिक अधिकारी राशिद अख्तर, वरिष्ठ सहायक दीपक श्रीवास्तव,वरिष्ठ सहायक राज कुमार,वरिष्ठ सहायक दुर्गा प्रसाद, वरिष्ठ सहायक राम बचान दुबे ,वरिष्ठ सहायक दुर्गेश कुमार,सींच पर्यवेक्षक वेद प्रकाश , कनिष्ठ सहायक राज चौहान मेट आशीष देव पाल, व अन्य लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। आज पर्यावरण दिवस पर लगभग 40 पेड़ लगाकर पौधारोपण का शु भारम्भ किया गया ,जनपद अंबेडकर नगर में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग (जल शक्ति विभाग) द्वारा इस वर्ष 2024- 25 में पौधारोपण का लक्ष्य 11732 पौध रोपण किया जाना है विभाग द्वारा पौधारोपण हेतु समस्त तैयारी कर ली गई है शत प्रतिशत गड्ढा खुदान का कार्य पूर्ण कर लिया गया है ,विभाग द्वारा समय से पौधारोपण का कार्य करा लिया जाएगा समस्त पौधे सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की जमीन यथा 723 किमी0 नहरी क्षेत्र व नहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निरीक्षण भवनों, डाक बंगलो आदि स्थानों पर पौधारोपण का कार्य किया जाएगा