इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 10 जून 2024। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा आपदा मित्र प्रशिक्षण हेतु 14 महिला एवं 50 पुरुष कुुल 64 होम गार्ड्स को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया। होम गार्ड्स का प्रशिक्षण राज्य आपदा मोचन बल लखनऊ द्वारा दिनांक 11 जून 2024 से 22 जून 2024 तक 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कराया जाएगा तथा 02 दिवसीय यात्रा अवधि कुल 14 दिवसी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद जनपद अंबेडकर नगर के आम नागरिकों को प्रशिक्षण देंगे एवं विभिन्न प्रकार के आपदा के समय वे बचाव का कार्य भी करेंगे। इस दौरान आपदा विशेषज्ञ सूर्यभान, जिला कमांडेंट होम गार्ड् के सहायक ज्ञानचंद यादव, समस्त ब्लॉक के होम गार्ड्स ऑर्गेनाइजर, आपदा सहायक अविनाश कुमार वर्मा एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।