इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। योग महाकुंभ 14 जून को अयोध्या धाम राष्ट्रीय योगवीर सम्मान आदियोगी आइकॉन अवार्ड से प्रभारी योग स्पोर्ट प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश प्रभारी वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर शैलेंद्र कुमार दूबे को दिल्ली के अमित देव जी महाराज जी ,भारत सरकार से पदम श्री सम्मानित इंडोनेशिया के समाजसेवी अगस्त इंदिरा एवं संघ के प्रचारक राज किशोर के द्वारा सम्मानित किया गया। देश के प्रत्येक राज्य से पधारे योग शिक्षक पूरे भारत में जनपद अंबेडकर नगर एवं उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया। इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 72 लाख लोगों को योग कराया था।एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिन पर 51 लाख लोगों को योग कराया था । 2020 में पदम मयूरासन दंडासन में 1 मिनट में 145 पुश अप लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। योग के क्षेत्र में कार्य करने के लिए अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय योग गुरुमंगेश त्रिवेदी ने इन्हें आदियोगी आइकन अवार्ड के लिए सिलेक्ट किया था। इनके कार्यों की सराहना की। इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने देश में योग के क्षेत्र में कार्य करने वाले योग शिक्षकों की सराहना की। इन्होंने कहा योग के माध्यम से बड़े से बड़े रोगों को रोका जा सकता है।