इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। बसखारी में गायत्री मंदिर के सामने संचालित आयुष मल्टीपल हॉस्पिटल को सीएमओ द्वारा सीज़ कर दिया है तथा बसखारी पुलिस ने चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बसखारी में अकबरपुर मार्ग पर गायत्री मंदिर के सामने संचालित आयुष मल्टीपल हॉस्पिटल में नवजात बच्ची व 24 वर्षीय प्रसूता रीना देवी पत्नी राजन निवासी हरनी डीह थाना हंसवर की इलाज़ के दौरान मौत हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए मुकदमा दर्ज कर डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग किया था। बसखारी थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर चिकित्सक मूल चन्द मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दिनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना के बाद होश में आये स्वास्थ विभाग की तीन सदस्यीय टीम आयुष मल्टीपल हॉस्पिटल पहुंची और अस्पताल को सीज़ कर दिया गया। तीन सदस्यीय टीम में सीएमओ डॉक्टर राजकुमार, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर एस. के सिंह व बसखारी सीएचसी प्रभारी डॉक्टर प्रशांत शामिल रहे। बता दें कि आयुष मल्टीपल हॉस्पिटल के भवन में ही पहले जय डाइग्नोस्टिक सेंटर के रूप संचालित होता था जो लगातार विवादों में घिरा रहता था।