इस न्यूज को सुनें
|
बसखरी अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) हंसवर थाना क्षेत्र की बहुचर्चित किन्नर रेखा सिंह के साथ रहने वाले गुड़िया नाम के एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में छत पर पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। वहीं सूचना पाकर कर मौके पर पहुंची हंसवर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बहुचर्चित किन्नर रेखा सिंह के प्रीतमपुर हीरा पुर आवास पर उनके ही साथ रहने वाले युवक का शव छत पर संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। बताया जाता है कि युवक राम विवाह उर्फ गुड़िया(45) पुत्र जयराम निवासी भलुवानी जनपद देवरिया किन्नर रेखा सिंह के साथ रहता था। जो रात में खाना खाकर छत पर सोने चला गया। और बुधवार की सुबह वह मृत अवस्था में मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेते हुए पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दे कि यह वही किन्नर रेखा सिंह है जिनके ऊपर पिछले दिनों दो युवकों को नशीला पदार्थ खिलाकर किन्नर बनाए जाने का मामला प्रकाश में आ चुका है। इस संदर्भ में नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत का वास्तविक कारण क्या है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।