इस न्यूज को सुनें
|
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं मार पीट का वीडियो
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। जमीनी विवाद को लेकर दबंगो ने एक पक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमें तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्राप्त समाचार के अनुसार सम्मनपुर थाना इलाके के सुबारपुर गांव में मनीराम और प्रदीप के बीच जमीन का विवाद था। बताया जाता है कि दूसरे पक्ष के प्रदीप उस जमीन पर मिट्टी का पटाई कर रहे थे, जिस पर मनीराम का परिवार विरोध करने लगा, जिस पर दूसरे पक्ष के लोगो ने लाठी डंडों से मनीराम के परिवार पर हमला कर दिया। इसमें मनीराम की पत्नी चमेला देवी पुत्र राजीव और पुत्री शिम्पा गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीनों का इलाज