इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
भीटी अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) भीटी विकासखंड के ग्राम पंचायत चंदापुर पंचायत भवन पर आज टीकाकरण दिवस का आयोजन किया गया जिसमें भीटी सीएचसी डॉ राम सहाय व सभी आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थिति रही डॉक्टर द्वारा चार बच्चे जो चन्दापुर ग्राम पंचायत में परीक्षण के उपरांत कुपोषित पाए गए हैं उनको जिला स्वास्थ्य एवं पुनर्वास केंद्र अंबेडकर नगर के लिए भेजा गया तथा सभी बच्चों को एएनएम मंजू वर्मा द्वारा टीकाकरण किया गया साथ में आंगनबाड़ी प्रेमलता वर्मा कुशलावती वर्मा सुमन तिवारी उषा मिश्रा वासरिता पांडेय द्वारा सघन टीकाकरण के लिए बच्चों से घर-घर संपर्क किया गया तथा बुलाकर के टीकाकरण कराया गया साथ ही साथ यहां पर संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए उपाय भी बताए गए और बताया गया कि संक्रामक बीमारी मच्छर के पैदा होने से ही पैदा होती है इस नाते जहां पर जल जमा हो जल को जमा नहीं होने देना चाहिए। उसमें दवा का छिड़काव होना चाहिए जिसके कारण संक्रामक बीमारी पैदा ही ना हो और बताया गया कि यदि मच्छर नहीं रखेंगे तो मलेरिया चिकनगुनिया आदिजैसी बीमारियों से छुटकारा मिलेगा चार बच्चे जो कुपोषित पाए गए हैं उसमें मंगल पुत्रअंजनी अंशिका पुत्री अंजनी नैना पुत्री जियाराम शुभम पुत्र रामनयन आदि बच्चों को डॉक्टर राम सहाय द्वारा परीक्षण करके इन बच्चों को स्वास्थ्य एवं जिला पुनर्वास केंद्र अंबेडकर नगर के लिए रेफर किया गया