इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जलालपुर तहसील के अंतर्गत शौच करने गए दिव्यांग युवक की नहर में डूब कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कटका थाना क्षेत्र के फतेहपुर मानिकपुर निवासी दिव्यांग कैलाश पुत्र स्वर्गीय अच्छेलाल 38 वर्ष शुक्रवार की सुबह घर से गांव निकट स्थित नहर पर शौच करने के लिए गया था जहां नहर में अचानक पैर फिसलने से गिर गया और मौत हो गई। मृतक पानी में बहते बहते नहर मे बने स्कैम पर फस गया। जिसे आते-जाते राहगीरों ने देखा। शव को देखते ही खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकलवाया जिसकी पहचान काफी देर बाद हुई। इसके पिता की कुछ वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है मां की मानसिक हालत ठीक नहीं है तथा इसका भाई बाहर रहता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि शव की पहचान हो गई है और पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।