इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
टांडा, अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी अपने पुत्री आरजू खातून पत्नी बदरुद्दीन निवासी केवटला मैन्दी घाट थाना हंसवर की शादी (निकाह) अबुवफा पुत्र मो. इलियास निवासी मजगवाँ थाना आलापुर के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार किया। अपने हैसियत के अनुसार चार लाख रूपया नगद व घरेलू समान एक गाड़ी हेतु पचास हजार रूपया दान दहेज के रुप में दिया। लगभग एक वर्ष बाद प्राथी के पुत्री को एक पुत्र पैदा हुआ जो इस समय करीब ढेड़ वर्ष का है। किन्तु प्रार्थी के पुत्री के पति अबुवफा पुत्र मो. इलियास, ससुर इलियास पुत्र स्व. जिलई, सास सकीला पत्नी इलियास ननद आसिया पुत्र मो. इलियास निवासी मजगवाँ थाना आलापुर मिलकर एक लाख रूपया व घरेलू समान की मांग करते है। देने से मना करने पर मारते व गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी देते है।