इस न्यूज को सुनें
|
जलालपुर अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) श्री नवदुर्गा कांवरिया मंडल अध्यक्ष सोनू गौड़ के नेतृत्व में गुरुवार को भव्य कावड़ यात्रा रवाना हुई। यात्रा में शामिल शिवभक्त और कावड़िया हर हर महादेव के जयकारों के साथ दुर्गा माता मंदिर दर्शन कर यादव चौराहा से निकल कर कोतवाली होते हुए श्री शीतला माता मठिया मंदिर पंहुचा । यादव चौराहा पर सभासद प्रत्याशी रहे दुर्गेश अग्रहरि ने कावड़ियों को सूक्ष्म जलपान कराया। कावड़ यात्रा के दौरान कोतवाली गेट पहुंचने पर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि भाजपा नगर उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल और राजेश कुमार जायसवाल समेत कावड़ियो का स्वागत किया। नव दुर्गा कांवरिया टीम द्वारा कोतवाल को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। भाजपा नगर उपाध्यक्ष आशाराम मौर्य,समाजसेवी मोहन जायसवाल, भाजपा नगर मंत्री अमित गुप्त,सभासद प्रतिनिधि दिलीप यादव आदि उपस्थित में कोतवाल द्वारा भगवा ध्वज लहराते कावड़ियों को रवाना किया गया। बोल बम के जयकारों के साथ शिव भक्तों का समूह डीजे पर बजा रहे भक्ति गानों पर नाचते हुए नजर आए । नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्त, विकाश निषाद,दुर्गेश अग्रहरि, आदि श्रद्धालुओं ने कावड़ियों के संग पूरी श्रद्धा और भक्ति से भगवान भोलेनाथ के बोल बम ,हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए कावड़ यात्रा को विदाई दी। अध्यक्ष सोनू गौड़ ने बताया कि श्री शीतला माता मठिया मंदिर दर्शन करने के उपरांत कांवरिया बाबा बैजनाथ धाम के जलभिषेक करने के लिए प्रस्थान कर जाते हैं। उन्होंने बताया कि सावन माह में जल चढ़ाने से भक्तों के ऊपर बाबा हमेशा आशीर्वाद बनाए रखते हैं। इस अवसर पर मंगल मद्धेशिया, गौतम मद्धेशिया,सुरेश सोनकर,रविंद्र यादव ,राजेश गौड़ आदि कावड़ यात्रा में शामिल रहे।