इस न्यूज को सुनें
|
आलापुर,अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर में नियुक्त पंचायत सहायक प्रेमी संग फरार है फिर भी आनलाइन हाजिरी लग रही है जबकि ग्राम पंचायत के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। मालूम हो थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर के ग्राम नसीरपुर सिंघलपट्टी निवासी हरिश्चंद्र ने 15/7/24 को थाना राजेसुल्तानपुर में शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया जिसमें थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर के नथमलपुर हेठरिया निवासी शिवप्रसाद वर्मा मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है और रामभवन,ओंकार, कृत वर्मा घटना में संलिप्त होना बताया है। पुलिस चारों नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गायब पंचायत सहायक की बरामदगी और अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के बाद बालिग होने पर छोड़ दिया। घटना के बाद से परेशान ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यों ने खण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि पंचायत सहायक बीते अप्रैल माह से ड्यूटी नहीं कर रही है ऐसी स्थिति में पंचायत सहायक को पद से हटा कर दूसरी नियुक्ति की जाए। इस संबध में खण्ड विकास अधिकारी से बात करने पर बताया कि शिकायत मिली है जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।