इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोसाईंगंज, अयोध्या। (आशा भारती नेटवर्क) खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को गोसाईंगंज कस्बे के शगुन स्वीट्स के कारखाने पर छापेमारी कर तीन उत्पादों का नमूना लिया।
सहायक खाद्य आयुक्त मानिकचंद्र सिंह ने बताया कि जांच में खाद्य विभाग का कोई लाइसेंस नही मिला। गोदाम में भारी गंदगी फैली मिली। छेना में बदबू, पनीर में मिलावट व परवल में कलर मिला था। मौके पर मौजूद कारीगरों की कोई मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिली। पनीर, खोआ व परवल का नमूना लिया गया है जिसे राजकीय प्रयोगशाला झांसी भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया जायेगा।