इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
टांडा अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) अलीगंज थाना इलाके के तलवापार में स्थित प्रसिद्ध दरगाह बाबा हक्कानी शाह की मजार के सिरहाने लगी तख्ती को पैर से मार कर नुकसान पहुंचाने वाले युवक को पुलिस ने तत्परता दिखते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक मानसिक रूप से बीमार रहता है, उसकी दवा चलती है। घटना की जांच की जा रही है।
एसपी बोले- मजार को नुकसान पंहुचाने वाला युवक मानसिक बीमार, इलाके में स्थिति सामान्य अलीगंज थाना इलाके के तलवापार में प्रसिद्ध दरगाह बाबा हक्कानी शाह की मजार है, यहां गुरुवार को बाबा हक्कानी शाह की दरगाह तलवापार में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ती है। गुरुवार को देर शाम एक अज्ञात युवक द्वारा बाबा की मजार के सिरहाने लगी तख्ती को पैर से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
युवक के तख्ती उखड़ने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर देर रात वायरल होने लगी। मामले क़ी सूचना पर सीओ टांडा शुभम कुमार व अलीगंज थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले क़ी जानकारी ली। सूचना के बाद एसपी डॉ कौस्तुभ भी मौके पर पहुंच गए और कमेटी व संभ्रांत लोगों से वार्ता कर शांति बनाए रखने की अपील किया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक को देर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी क़ी पहचान मो. तमजीद पुत्र तौफीक निवासी धुरिहैय्या थाना अलीगंज के रूप में हुई। एसपी ने बताया क़ी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक मानसिक रूप से बीमार रहता है, उसकी दवा चलती है। युवक ने बताया क़ी उसके दिमाग में जिन्न चढ़ गया था, जिससे वह तोड़फोड़ करने लगा था।