इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) एक गिट्टी से लदे डंपर ट्रक के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार डंपर ट्रक कार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे बगल से गुजर रहे दो लोग ट्रक के नीचे दब गए।
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में मौहरिया खानपुर के पास दोपहर को गिट्टी से लदा डंपर ट्रक गुजर रहा था। अचानक सामने से आई कार को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया। ट्रक पलटने से बाइक सवार दो लोग इसके नीचे दब गए, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। डंपर ट्रक के पलटने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी और क्रेन की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में सहयोग दिया और ट्रक के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला। शवों की पहचान अकबरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत औरंग नगर की पहितीपुर बाजार निवासी संतलाल अग्रहरि पुत्र स्वर्गीय राम केवल उम्र लगभग 45 वर्ष व सुरेंद्र शर्मा पुत्र श्री दयाराम शर्मा उम्र लगभग 40 का टांडा बांदा राष्ट्रीय राज मार्ग पर गिट्टी से लदी ट्रक पलटने के कारण दुखद मृत्यु हुई हैं। सम्मोपुर निवासी शंभू चाट विक्रेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जहां उसका इलाज चल रहा हैं। मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया हैं। परिवार वालों का रो-रो कर बूरा हाल हैं।