इस न्यूज को सुनें
|
प्रिंस शर्मा/अंबेडकर नगर। उपनिबंधक कार्यालय अकबरपुर आए दिन चर्चा का विषय बना रहता है पुनः एक नया ममला इस आफिस में कार्यरत एक बाबू से सांठगांठ कर भूमाफियाओं ने एक व्यक्ति से फर्जीवाड़ा कर उसकी करोड़ों की कीमती जमीन का बैनामा करवा लिया। पीड़ित व्यक्ति को जब पता चला की उसके साथ फर्जीवाड़ा हो गया तो वह भूमाफियाओ के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों के दरवाजे की कुंडी खटखटा रहा है।
उप निबंधक कार्यालय अकबरपुर में फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है, यहां बाबू के साथ मिलकर भूमाफिया एक के बाद एक फर्जीवाड़ा कर रहे है। अकबरपुर तहसील के फतेहपुर पकड़ी निवासी अनमोल पुत्र छोटे लाल ने बताया कि उसका फतेहपुर पकड़ी मे सुल्तानपुर रोड पर 13×110 फिट, 1430 वर्ग फीट जमीन है, जिसे वह बेच रहा था।
राहुल सिंह उर्फ बलवंत सिह पुत्र दिनेश सिह निवासी इटौंरी थाना मालीपुर उस जमीन को पैतीस लाख मे खरीद रहे थे, लेकिन उनके साथ फर्जीवाड़ा करके राहुल सिंह ने उनकी फतेहपुर पकड़ी की जगह वेश कीमती गौहन्ना बाईपास पर स्थित करोड़ो की जमीन को पांच सितंबर को बैनामा करवा लिया। जब उनको पता चला की उनके साथ फर्जीवाड़ा हो गया तो उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ से की है, लेकिन एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं।
अकबरपुर रजिस्ट्री ऑफिस मे कई बार इस तरह के फर्जीवाड़ा हो चुका है। इस आफिस में तैनात सुल्तानपुर जिले का निवासी भूमाफियों का सरगना है। इसी बाबू से मिलकर भूमाफिया जमीन के मालिकों को अपने जाल में फंसा कर रजिस्ट्री कार्यालय लाते है और यहां तैनात बाबू के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा करते है।
विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि आफिस में तैनात यह बाबू जब से आया है तब से स्टांप की चोरी कराकर सरकार को चूना लगा रहा है और खुद मालामाल हो रहा हैं बताया जाता है कि साधारण बैनामे में भी कुछ न कुछ कमियां निकाल कर अवैध तरीके से धन उगाही कर रहा है।