इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छता ही सेवा 2024 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 स्वभाव स्वच्छता ,संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ एवं जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक आयोजित किया गया। इसका थीम *स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता* जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निदेशित किया गया कि जांच शिविर का आयोजन कर स्वच्छता कर्मीयों का स्वास्थ्य जांच तथा अस्पताल परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार शिक्षा विभाग को सभी विद्यालयों की सफाई, स्वच्छता से संबंधित निबंध, चित्रकला आदि प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय मे सुनिश्चित कराने, जीविका डीपीएम को जीविका के सभी समुदाय अधारित संगठनों में सफाई अभियान, स्वच्छता पर चर्चा, सूखा-गीला कचरा पृथक्करण का प्रदर्शन सुनश्चित कराने, साथ ही कचरा/अपशिष्ट पदार्थों से उपयोगी वस्तु के निर्माण की दिशा में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत विभिन्न माध्यमों द्वारा जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करने का निर्देश दिया गया ताकि स्वच्छता को लेकर एक बेहतर संदेश दिया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जो गांव सबसे गंदे है वहां पर अच्छे से साफ सफाई कराते हुए सबसे स्वच्छ ग्राम घोषित किया जाए।
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी से स्वच्छ भारत शपथ दिलाया-
महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी।
महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ कर भारत माता को आजाद कराया।
अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करे।
मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा।
हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्य करूंगा।
मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा।
सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्य स्थल से शुरूआत करूंगा।
मैं यह मानता हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और ना ही होने देते हैं।
मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा कि वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा।
इस विचार के साथ में गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा।
मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।
बैठक के दौरान परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह, उपनिदेशक कृषि, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, डीपीआरओ अवनीश कुमार श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत तथा संबंधित विभाग अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।