इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 18 सितम्बर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) दिनांक 17 सितंबर 2024 को जवाहर नवोदय विद्यालय अफजलपुर अंम्बेडकर नगर में 27वीं क्षेत्रीय स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या – अम्बेडकरनगर के सदस्य विधान परिषद उ.प्र. व पूर्व सांसद अम्बेडकरनगर के डा हरिओम पांडेय व जिलाधिकारी महोदय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सदस्य विधान परिषद उ.प्र. डा हरिओम पांडेय व जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने युवा पीढ़ी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि संसदीय कार्यप्रणाली जानने के लिये यह बेहतरीन मंच है। युवा अपनी बौद्धिक क्षमता, तकनीकी ज्ञान और कौशल के माध्यम से नवाचार आधारित विश्व में अग्रणी भूमिका निभायेगें।
युवा संसद प्रतियोगिता में कुल 55 छात्र-छात्राओ ने सांसद के रूप में भूमिका निभाते हुए प्रतिपक्ष के कई सांसद ने सतापक्ष से प्रश्नकाल, शून्यकाल ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, विशेषाधिकार, बिल आदि संसदीय प्रणाली के तहत प्रश्न करते, बहस करते, बिल पास करते यूथ पार्लियामेंट की पाठशाला में प्रतिभाग किया। कु० अविका श्रीवास्तव के यूथ पार्लियामेंट की अध्यक्षता मे कानूनमंत्री कुमारी अंशु , गृहमंत्री – अर्पित सिंह , ऊर्जा मंत्री कु०अनामिका , वित्त मंत्री-कु०निधि चौधरी , शिखर साहू – संसदीय मंत्री, रेलमंत्री-अंकुश वर्मा प्रधानमंत्री – रूद्रेश सहित नेता प्रतिपक्ष प्रियन्शु सहित 55 छात्र-छात्राओ ने सांसद के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। युवा संसद प्रतियोगिता का मूल्यांकन मा० सदस्य विधान परिषद द्वारा किया जायेगा युवा संसद प्रतियोगिता के विजेता राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित युवा संसद में भाग लेगें ।