इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर दिनांक 18 सितंबर 2024: (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह के अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विकासखंड टांडा के स्वयं सहायता समूह की दीदियों तथा समूह के अन्य सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने दीदियो के उत्थान, आर्थिक उन्नयन तथा मातृशक्ति को आर्थिक रूप से मजबूत किए जाने हेतु उनके आय में वृद्धि के दृष्टिगत मुख्यमंत्री जी के प्रेरणादाई नेतृत्व में स्वयं सहायता समूह को सुगमता से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं से अवगत कराया, जिससे दीदियो की आय दोगुनी, चार गुनी हो सके। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी का उद्देश्य है कि प्रदेश में अधिक से अधिक दीदियों को स्वरोजगार प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने हेतु बेहतर परिवेश उपलब्ध कराते हुए उन्हें लखपति दीदी क्लब में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस घर में महिलाएं मजबूत होगी वह घर अपने आप मजबूत बन जाता है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित दीदियों से उनके द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह से जुड़कर सीसीएल की धनराशि और सीआईएफ की धनराशि से स्वयं का रोजगार कर लखपति बनने हेतु किए जा रहे कार्यों के अनुभव एवं नवाचार की सराहना की गई तथा दीदियों को उनके रोजगार एवं व्यापार में आ रही समस्याओं को जाना गया इस अवसर पर कुछ दीदियों द्वारा उनके उत्पादों को अच्छा बाजार न उपलब्ध हो पाने तथा कुछ को कच्चा माल की उपलब्धता में आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को संबंधित दीदियों से समन्वय स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारित करके अवगत कराने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में सबसे अच्छा कार्य करने वाली दीदी को निशुल्क स्कूटी प्रदान की जाएगी।
इस दौरान बैठक में जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, खंड विकास अधिकारी टांडा, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।