इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 6 अक्टूबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) दीनदयाल अंत्योदय योजना उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश) 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु समूह के दीदियों का उन्मुखीकरण कार्यशाला तथा ग्राम चौपाल का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत पिलखावां विकासखंड कटेहरी में आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्रामवासियों की समस्याओं के बारे में जानकारी लिया गया तथा उसके समाधान हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया इस दौरान कुछ ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल मौके पर ही किया गया निस्तारण। जिलाधिकारी द्वारा केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत में जो भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित हैं उन लाभार्थियों को चिन्हित कर अनिवार्य रूप से योजना का लाभ दिलाया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी सहित विभिन्न अधिकारियों द्वारा मौके पर सीएलएफ के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की दीदियों को जल्द से जल्द से लखपती दीदी बनने हेतु उनका उन्मुखीकरण किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली 5 दीदियों (शिमला, कृपा सुमन, रंगीना,अनुपम तथा पूजा) को सिलाई मशीन प्रदान कर सम्मानित एवम् प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत पिलखावां की एक दीदी गायत्री देवी को जिला प्रशासन की तरफ से ई–स्कूटी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर, पीडी डीआरडीए/उपायुक्त स्वत: रोजगार, तहसीलदार सदर, बीडीओ कटेहरी आदि अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत का भ्रमण कर ग्राम वासियों के घर-घर जाकर भी ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों की निजी समस्याओं को सुना गया तथा उनका यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया गया अवशेष समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र अति शीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा एक गरीब परिवार की समूह की दीदी के घर पर जलपान भी किया गया।
गांव में भ्रमण के दौरान एक ग्रामीण महिला द्वारा जिलाधिकारी महोदय के समक्ष उसकी सात बकरियों के मरने के बारे में अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को फोन पर कड़ी फटकार लगाई और ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं और पशुपालन से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान करने, नियमित टीकाकरण व उचित उपचार करने तथा विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु पशुपालकों को परामर्श आदि प्रदान करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर सौरभ शुक्ला, परियोजना निदेशक/उपायुक्त स्वत: रोजगार अनिल कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी/खंड विकास अधिकारी कटेहरी अनुपम सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व ग्राम प्रधान और समूह की दीदियां तथा अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।