इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
◾विश्लेषक की तरफ से दर्ज कराई गई कॉपीराइट एक्ट में रिपोर्ट
अयोध्या।(आशा भारती नेटवर्क) जिले के ऑटो मंडी में नकली कल-पुर्जों की बिक्री की जा रही है। इसका पर्दाफाश एक कंपनी के वरिष्ठ विश्लेषक की जाँच में हुआ है। दो दुकानों से नकली कल-पुर्जों की खेप बरामद होने के बाद मामले में दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बताया गया कि एक चर्चित ट्रक निर्माता कंपनी को जिले में कंपनी के कल-पुर्जों में खराबी आने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद कंपनी की ओर से दुकानों का गोपनीय सर्वे कराया गया और फिर सेंट्रल दिल्ली के झंडेवालान पार्क स्थित एडी एन्ड रिस्क मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ विश्लेषक दिलीप कुमार ने जिला पुलिस से मदद ली और नाका बाईपास स्थित आटो पार्ट्स की दुकानों पर संयुक्त जाँच की।
वरिष्ठ विश्लेषक दिलीप कुमार का कहना है कि जाँच के दौरान बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पातुपुर निवासी राजेश कुमार यादव के प्रतिष्ठान यादव ऑटो से अलग अलग वाहनों का नकली दो क्लच प्लेट, एक फिंगर किट, एक प्रेशर प्लेट, एक फुलक्रोम पीन, 18 आयल सील, 4 थर्सवासर व एक कींग पीन तथा उसके गोदाम से 3 क्लच प्लेट एवं 4 फ्राइबिल बरामद हुआ।
वहीं नगर कोतवाली के नाका बाईपास निवासी पवन मधानी के प्रतिष्ठान अजीत मोटर्स से भी वाटर पम्प समेत अन्य नकली पुर्जे मिले। संबधित नकली कल-पुर्जों का जीएसटी बिल न प्रस्तुत किए जाने पर इसको पुलिस की मौजूदगी में जब्त कर सीलबंद कराया गया और जाँच के लिए नमूना अलग से सीलबंद किया गया। प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के लिए शिकायत नगर कोतवाली पुलिस को दी गई है।
रविवार को सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि टीम के मुखिया सीनियर विश्लेषक की तहरीर पर पुलिस ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया है। दर्ज मामले की विवेचना कराई जा रही है।