इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर 02 नवम्बर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ की उपस्थिति में कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन 2024 को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में एफएसटी(उड़न दस्ता टीम) और एसएसटी(स्थैतिक निगरानी टीम) के साथ बैठक आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने एफएसटी और एसएसटी टीमो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित टीमों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा मतदाताओं को प्रलोभित कर मतदान प्रभावित करने आदि घटनाओं पर पैनी दृष्टि रखी जायेगी।उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान की वीडियो रिकार्डिंग कराई जाए। निगरानी टीम अपने क्षेत्र में लाये जाने वाली नकदी, अवैध शराब, किसी भी प्रकार की संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों आदि की आवागमन की कड़ी निगरानी करे। टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान सम्बन्धित व्यक्तियों से पूरी नम्रता और शिष्टाचार का ध्यान दिया जायेगा। मतदाताओं को कोई डराए, धमकाए नहीं, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। प्रत्याशियों के खर्च पर नजर रखें। इसके लिए एफएसटी और एसएसटी को सजग और सचेत होकर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करें। टीम वर्क के साथ कार्य करते हुए सफलतापूर्वक निर्वाचन को सम्पन्न कराना है।उन्होंने निर्देशित किया कि वाहन जांच के दौरान शिष्टाचार प्रदर्शित किया जाय। आम जन को असुविधा न हो इसका भी ख्याल रखें। हर गतिविधि की जानकारी रखेंगे। डॉक्यूमेंटशन पर विशेष रूप से ध्यान दें। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही हैं टीमें पूर्ण रूप से सक्रिय रहे। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे, वरिष्ठ कोषाधिकारी बृजलाल,उप जिलाधिकारी मोहन लाल गुप्ता,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. महेश चंद द्विवेदी, एफ एस टी, एस एस टी एवं पुलिस टीम उपस्थित रहे।