इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जलालपुर तहसील के अंतर्गत ग्रामसभा कजपुरा में भ्रस्टाचार का एक नया खुलासा ग्रामसभा कजपुरा में नाली निर्माण कार्य के नाम पर मोटी रकम आधा अधूरा काम करा कर ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान आपस मे मिल मिलाकर कागजी कोरम पूरा करते हुए भुगतान कराया गया है जिसमे ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान की संलिप्ता पूरी तरीके से उजागर है जो कि नाली निर्माण कार्य ग्रामसभा कजपुरा में दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव के घर से बड़ैला तालाब तक पुरा कार्य दिखाकर भुगतान करा लिया गया है जबकि स्थलीय निरीक्षण यदि किसी भी अधिकारी के द्वारा की जाए तो भ्रष्टाचार का खुलासा पूर्ण रूप से हो जाएगा क्योंकि यह नाली दुर्गाप्रसाद के घर से राकेश विश्वकर्मा के खेत तक ही आधा अधूरा कार्य कराकर पुरा नाली निर्माण कार्य कागज में दिखाकर भुगतान करा लिया गया है जबकि जो नाली का निर्माण कार्य हुआ है उसमें भी कई चैंबर पूरे तरीके से टूटे व बगैर ढक्कन/पटिया के है जिससे प्रदूषण व गंदगी का भी अम्बार है जबकि देखा जाए तो टोटल नाली निर्माण कार्य कुल लगभग 200 मीटर हुआ है और लगभग 100 मीटर नाली का निर्माण कराए बिना ही पूरा भुगतान करा लिया गया है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है क्योंकि घरों के जल निकासी का पानी पूर्ण रूप से बाधित है ।