इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जलालपुर अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन गोपाष्टमी का त्योहार मनाया जाता है।गौ माता को समर्पित गोपाष्टमी का पर्व विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के वृंदावन और मथुरा में मनाया जाता है। इसी कड़ी में गोपाष्टमी के पर्व को जलालपुर नगर स्थित गौशाला नगरपालिका में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है । ईओ अजय कुमार सिंह एंव भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने गौ माता को माला पहनाकर भव्य आरती उतारी और उनको गुड़ और चना खिलाया। इस अवसर प्रभारी रमाकांत चौबे ,नगर मंत्री अमित गुप्त,नगर महामंत्री विकाश निषाद,बड़े बाबु राम प्रकाश पांडे, शक्ति केंद्र संयोजक गौरव उपाध्याय समेत आदि मौजूद रहे।भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने बताया कि जिस स्थान पर गाय निर्भय होकर सांस लेती है वह स्थान अत्यधिक पवित्र एवं पुण्यवान होता है। ऐसी मान्यता हैं की गौ सेवा करने वाले मनुष्यों का जीवन धन धान्य और खुशियों से भर जाता हैं इसलिए गाय माता की पूजा व सेवा करनी ही चाहिए ।