इस न्यूज को सुनें
|
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने खतौनी (कृषि भूमि का विवरण) और नक्शा (भूमि का सर्वेक्षण नक्शा) को ऑनलाइन उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा किसानों और भूमि मालिकों के लिए बहुत फायदेमंद है, क्योंकि अब उन्हें इन दस्तावेज़ों के लिए संबंधित कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
यूपी में खतौनी निकालें फ्री:
उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी भूलेख (UP Bhulekh) पोर्टल पर खतौनी या ROR (Record of Rights) दस्तावेज़ ऑनलाइन उपलब्ध कराने की सुविधा दी है। आप https://upbhulekh.gov.in/ वेबसाइट पर जाए और “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखें” पर क्लिक करें।
अब आपको एक पेज मिलेगा, जिसमें आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी: जिला (District), तहसील (Tehsil), विकास खंड (Block), ग्राम (Village), खसरा नंबर (Khasra Number) – यदि आपको खसरा नंबर मालूम है तो उसे भरें। सभी जानकारी भरने के बाद, “सर्च” बटन पर क्लिक करें और खतौनी (ROR) दस्तावेज़ डाउनलोड करें।
यूपी में जमीन का नक्शा निकालें फ्री:
उत्तर प्रदेश सरकार ने भू-नक्शा भी ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। इनका उपयोग जमीन के स्वामित्व, बाउंड्री, और भूमि के प्रकार की पुष्टि के लिए किया जाता है। आप UP Bhu-Naksha पोर्टल पर जाएं और वेबसाइट https://upbhunaksha.gov.in/ सर्च करें फिर जिला, तहसील और ग्राम का चयन करें।
इसके बाद आपके सामने जमीन का नक्शा दिखाई देगा। अब आप भूमि की सटीक जानकारी और नक्शे की रिपोर्ट को सहेज (save) कर सकते हैं या प्रिंट (print) ले सकते हैं। यह भविष्य में दस्तावेज़ी प्रमाण के रूप में उपयोगी हो सकता है।