इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 17 नवंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क)। 277- कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन को माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, अकबरपुर में मास्टर ट्रेनरों द्वारा पोलिंग पार्टियों के समस्त मतदान कर्मियों को ई.वी.एम., एम.पी.एस. ऐप एवं वेब कास्टिंग प्रशिक्षण कार्यों का सामान्य प्रेक्षक श्री वी०पी० गौथम व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश सिंह ने किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने मास्टर ट्रेनरों को मतदान की एक-एक प्रक्रिया का क्रमबद्व तरीके से प्रयोगात्मक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होंने पोलिंग पार्टियों के सभी कार्मिकों को मतदान की समस्त प्रक्रियाओं का बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त कर एक–एक प्रक्रिया एवं सावधानियों से भली–भांति अवगत हो लेने के निर्देश दिए। और मतदान दिवस पर माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मतदान की समस्त प्रक्रियाओं को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा समस्त मतदान कार्मिकों को पूर्ण मनोयोग से निर्वाचन/मतदान की समस्त गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त करने, पीठासीन अधिकारियों को पीठासीन डायरी एवं समस्त दिशा–निर्देशों का गहनता से अध्ययन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिनांक 19 नवंबर 2024 को राजकीय हवाई पट्टी से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी सभी कार्मिक समय से रवानगी स्थल पर पहुंचें। मतदान दिवस दिनांक 20 नवंबर 2024 को मॉकपोल की प्रक्रिया, वास्तविक मतदान प्रक्रिया के (प्रातः 7:00 बजे) शुरू से 90 मिनट पहले प्रारंभ की जानी है यदि पोलिंग एजेंट मौजूद नहीं है तो 15 मिनट के इंतजार के बाद मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त मतदान कार्मिकों को माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त गतिविधियों में समयबद्धता का अक्षरशः अनुपालन करने और मतदान की समस्त प्रक्रियाओं को निष्पक्ष पारदर्शी एवं सूचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण के दौरान समस्त पीठासीन अधिकारियों/मतदान कार्मिक प्रथम के मोबाइल में एम.पी.एस.(मतदान प्रतिशत संकलन) ऐप को इंस्टॉल कराया गया तथा मतदान दिवस को पीठासीन अधिकारियों द्वारा मॉकपोल स्टेट्स, पोलिंग प्रारंभ एवं प्रत्येक 2 घंटे (प्रातः 9:00 बजे, 11:00 बजे, 1:00 बजे, 3:00 बजे, 5:00 बजे तथा मतदान समाप्ति) पर वोटर टर्न आउट की सूचना एम.पी.एस. ऐप पर फीड करने आदि प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण प्रदान करते हुए पूरे ऐप पर किए जाने वाले समस्त कार्यों को डेमो वीडियो के माध्यम से भी प्रदर्शित कर अवगत कराया गया।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनरों द्वारा पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को उनके कार्यों एवं दायित्वों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा सामान्य प्रशिक्षण वास्तविक मतदान तिथि के एक दिन पूर्व अर्थात पोलिंग पार्टी के रवानगी के दिन (19 नवंबर 2024) के दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसी प्रकार मतदेय स्थल पर पहुंचने पर की जाने वाली कार्यवाई, बूथ व्यवस्था, वास्तविक मतदान के दिन की कार्रवाई, ईवीएम मशीनों (वीयू, सीयू एवं वीवीपैट) के संयोजन, मॉक पोल, विशेष परिस्थितियों में की जाने वाली कार्यवाई, मतदान समाप्ति व समाप्ति के बाद की जाने वाली कार्रवाई एवं मतदान के समस्त प्रक्रियाओं के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों आदि का विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान ईवीएम का प्रशिक्षण यथा वीवीपैट, वैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट को आपस में संयोजित करना, मॉक पोल, स्पेशल टैग लगाना, ईवीएम मशीन की सीलिंग एवं मतदान से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर वेब कास्टिंग प्रक्रिया से अवगत कराते हुए उसमें लगे कैमरे के एंगल एवं सावधानियां के विषय में बताया गया।
इस अवसर पर मतदान कार्मिकों (सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, माइक्रो प्रेक्षक, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियोग्राफर, ड्राइवर, कंडक्टर एवं क्लीनर आदि) के डाक मतपत्र से मतदान सुविधा हेतु संचालित फैसिलिटेशन सेंटर का भी संचालित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी /नोडल अधिकारी प्रशिक्षण आनंद कुमार शुक्ला, परियोजना निदेशक डीआरडीए/ अपर नोडल अधिकारी प्रशिक्षण अनिल कुमार सिंह आदि सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।