इस न्यूज को सुनें
|
सुल्तानपुर।(आशा भारती नेटवर्क) पूर्व रोडवेज कर्मचारी की सरेआम गोली मारकर की हत्या। बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, सिर में उतारी कई गोलियां। मौके पर सेवानिवृत्ति रोडवेज कर्मचारी ने तोड़ा दम, सनसनीखेज वारदात। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रजनपुर गांव के निकट हुई वारदात। एसपी सोमेन वर्मा ने पूरे मामले में दिए जांच के आदेश, खुलासे के लिए चार टीम गठित। बोले, जल्द करेंगे हत्याकांड का खुलासा, परिजनों के मुताबिक संपत्ति की पुरानी रंजिश में हुई हत्या।