इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकरनगर दिनांक 30 नवंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति एवं जिला व्यापार बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान किये जाने पर चर्चा किया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट आदि सहित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त लंबित आवेदनों का संबंधित विभागों एवं बैंकर्स को त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एलडीएम को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बैंकों में लंबित आवेदनों को संबंधित बैंक से समन्वय कर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्लेज (PLEDGE) पार्क योजना आदि के प्रगति की भी समीक्षा की गई।
जिला व्यापार बंधु की बैठक में नगर की सभी सड़कों की पटरियों को सड़क के लेबल में करने/आवागमन में और सुगम बनाने के संबंध में अधिशाषी अधिकारी अकबरपुर एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उद्यमियों एवं व्यापारियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं एवं सुझावों को एक–एक करके सुना गया तथा सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को व्यापारी बंधुओं एवं उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभिक्रमण करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु उप जिलाधिकारी सदर, सी.ओ. सिटी व अधिशासी अधिकारी अकबरपुर को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जन सामान्य को आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने व्यापारियों से शहर को और भी स्वच्छ एवं सुंदर बनाने सहयोग की अपील की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बुनकरों को बुनकर प्रमाणपत्र नियमानुसार समय से जारी करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, एस.डी.एम. सदर, सीओ सिटी, उपायुक्त उद्योग सहित लोक निर्माण विभाग, विद्युत, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, बैंकर्स आदि सहित उद्यमी एवं व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।