इस न्यूज को सुनें
|
कटेहरी अंबेडकर नगरः (आशा भारती नेटवर्क) श्रीमद् भागवत कथा सुनने से अज्ञानता दूर होता है और ज्ञान की प्राप्त होती है ज्ञान से मुक्ति मिलती हैं।
उक्त बात कटेहरी के रामलीला मैदान में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वाचक अखिल दास महाराज ने श्रोताओं के बीच कहा भक्ति जैसा भी हो भगवान अपने भक्तों की चिंता व उनकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं उन्होंने पहले दिन से भागवत महत्व की कथा जिस जिसमें पूज्य गुरुदेव ने गोकर्ण के जन्म की कथा तथा उनकी भक्ति माता के बारे में सभी भक्तों को विस्तार से सुनाया दूसरे दिन बिहार पंछी उत्सव में बांके बिहारी प्रकाश उत्सव की कथा को सुना कर भक्तों को भाव विभोर कर दिया कथा में सुख देव के जन्म की कथा को सुनकर श्रोतागण पंडाल में नाचने लगे कथा में भगवान कपिल द्वारा अपनी मां के योग का ज्ञान करने की कथा का वर्णन किया। श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में दिनेश जायसवाल, श्याम लाल जायसवाल, राहुल जायसवाल, राकेश जयसवाल, प्रवेश जायसवाल, गणेश अग्रहरि, सार्थक गुप्ता, डॉक्टर हरिनारायण, दुर्गा अग्रहरि सहित दर्जनों लोगों ने श्रोताओं के बैठने व प्रसाद इत्यादि की व्यवस्था में लगे हैं।