इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 09 दिसम्बर, 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की उपस्थिति में ‘‘जिला श्रम बन्धु’’, ‘‘जिला टास्क फोर्स’’, ‘‘बाल श्रम उन्मूलन जनपद समिति‘‘ एवं ‘‘जिला स्तरीय बन्धुआ श्रम सतर्कता समिति’’ की बैठक कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की गयी। इस अवसर पर सहायक श्रमायुक्त, राजबहादुर यादव द्वारा जिलाधिकारी की अनुमति से उक्त बैठक शुरू की गई और विभागीय प्रगति से अवगत कराया गया। उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण अधिनियम-1996 (नियमावली 2009) के अन्तर्गत शत-प्रतिशत अधिष्ठान पंजीयन, उपकर वसूली की समीक्षा तथा श्रमिक पंजीयन एवं पंजीकृत श्रमिकों को विभिन्न हितकारी योजनाओं में प्रदान किये गये हितलाभ पर समीक्षा एवं अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सहायक श्रमायुक्त को निर्देशित किया गया कि जिला श्रम बन्धु की बैठक नियमित अन्तराल पर कराया जाना सुनिश्चित करें और विभाग से सम्बन्धित योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करायें तथा पात्र श्रमिकों को योजनाओं से आच्छादित करवायें। जिलाधिकारी द्वारा थाना दिवस, ग्राम चौपाल, सम्पूर्ण समाधान दिवस में, सी0एस0सी0, वि0एल0ई0 के माध्यम से श्रम विभाग की योजनाओं का स्टैण्डी के साथ कैम्प लगाया जाय। कलेक्ट्रेट एवं मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में योजनाओं की स्टैण्डी लगाये जाने एवं बन्धुआ श्रम, बाल श्रम पर कार्यवाही करते समय बाल विवाह पर भी नजर रखा जाय। पात्र मनरेगा श्रमिकों का अधिकाधिक पंजीयन कराया जाय। सभी कार्यदायी संस्थाओं के कार्यस्थल पर कार्यदायी संस्थाओं/विभागों के द्वारा श्रमिकों का पंजीयन कराये जाने तथा कार्यस्थल का पंजीयन कराया जाना एवं उपकर जमा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी, डा0 सदानन्द गुप्ता, अध्यक्ष-सी.डब्ल्यू.सी., अधिशासी अधिकारी, एनजीओ, उद्योग प्रतिनिधि, श्रम संघ तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।