इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 13 दिसंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद में कल दिनांक 14 दिसंबर 2024 को सुबह 10:30 बजे सभागार जनपद न्यायालय,परिषद अंबेडकर नगर में माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया जाना है। माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशों के क्रम में इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी आपसी जुर्म संस्वीकृति के आधार पर लघु प्रकृति के फौजदारी वाद, एन०आई० एक्ट की धारा 138, भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम, वैवाहिक/पारिवारिक वाद, दीवानी बाद, मोटर दुर्घटना एवं प्रतिकर वाद, विद्युत अधिनियम से सम्बन्धित वाद, श्रम वाद एवं भूमि अध्याप्ति वाद, प्री-लिटिगेशन वाद, ऋण वाद, राजस्व वाद, चालानी वाद आदि सहित अन्य प्रकार के वादों का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया जाना है।