इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 14 दिसम्बर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) प्रमुख सचिव समाज कल्याण,सैन्य कल्याण, मद्य निषेध विभाग उत्तर प्रदेश शासन डॉ हरिओम का जनपद अंबेडकर नगर में भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
प्रमुख सचिव का स्वागत जनपद के मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर की गई।
तत्पश्चात प्रमुख सचिव डॉ हरिओम द्वारा समाज कल्याण, सैनिक कल्याण एवं मद्य निषेध विभाग से संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंबेडकर नगर श्री आनंद कुमार शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव, उपनिदेशक समाज कल्याण अयोध्या मंडल, अधिशासी अभियंता यूपी सिडको, जिला समाज कल्याण अधिकारी अंबेडकर नगर, जिला प्रोबेशन अधिकारी अंबेडकरनगर, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अंबेडकर नगर एवं क्षेत्रीय मद्य निषेध अधिकारी अंबेडकर नगर उपस्थित रहे।
जिला सैन्य कल्याण अधिकारी अंबेडकरनगर की उपस्थिति में प्रमुख सचिव डॉ हरिओम (IAS) द्वारा योगा पार्क में जिला प्रशासन द्वारा स्थापित T-55 टैंक का फीता काट कर उद्घाटन किया गया ।
मुख्य अतिथि द्वारा जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय तेंदुआईकला जहांगीरगंज का भी निरीक्षण किया गया।
प्रमुख सचिव महोदय द्वारा वृद्धा पेंशन, पारिवारिक लाभ, अनुसूचित जाति अत्याचार उत्पीडन आर्थिक सहायता, छात्रवृत्ति, आश्रम पद्धति विद्यालय आदि संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की गई एवं दिशा निर्देश निर्गत किये गए।