इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिला विज्ञान क्लब अम्बेडकर नगर के तत्वावधान में 19 दिसम्बर को डा. ए के पब्लिक स्कूल अकबरपुर में जनपद स्तरीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा, जिला आयकर अधिकारी चन्द्र प्रकाश विश्वकर्मा प्रबन्धक रेनू वर्मा , यूथ आइकन प्रवीण कुमार गुप्ता प्राचार्य डा तेज प्रकाश वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह ने बच्चों को बताया कि असफल होने के बाद भी प्रयास करते रहने से सफलता जरुर मिलता है। विज्ञान क्लब के समन्वयक निरंजन लाल ने बताया कि कक्षा 09 से 12 तक के एक सौ पचासी विद्यार्थियों ने 94 विज्ञान माडल प्रस्तुत किया। आर्य कन्या इण्टर कॉलेज टाण्डा, राजकीय विद्युत परिषद इण्टर कालेज, डा ए के पी एस के बच्चों द्वारा विज्ञान नाटक मीडिया का क्रेज व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र व बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रोजेक्ट का मूल्यांकन डा. राम जीत, डा राम गोपाल, कृषि विज्ञान केन्द्र पांती, डा आयुष मित्तल, सोनू कुमार राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबर पुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रधानाचार्य जे पी यादव ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। सन्तोष कुमार सैनी, चन्द्रभान, श्याम मोहन पटेल, अखिलेश कुमार, छाया देवी, सत्यवती, रजनी यादव, प्रशांत शर्मा ने विशेष सहयोग प्रदान किया।