इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकरनगर 21 दिसम्बर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर इंटर कालेजों और डिग्री कॉलेज में निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शनिवार को जिले के 160 विद्यालयों में निबंध और भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। 23 दिसंबर को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय रमाबाई महिला महाविद्यालय अकबरपुर में किया जाएगा। 25 दिसम्बर 2024 को अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के दिन लोक भवन में मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित जाएगा। सजीव प्रसारण के उपरांत जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में तीनों कार्यक्रम के प्रथम, द्वितीय ,तृतीय विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। विद्यालयों में यह प्रतियोगिता 18 से 22 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। 23 दिसंबर को जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय अकबरपुर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को जिले के 160 से अधिक विद्यालयों में निबंध और भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। सभी प्रधानाचार्ययों और प्राचार्य को प्रतियोगिता कराने के उपरांत जिओ टैग फोटोग्राफ्स की सूचना भेजने का निर्देश दिया गया है। कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का विषय अटल जी एवं सुशासन रखा गया है। जबकि स्नातक और परास्नातक के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का विषय भी अटल जी और सुशासन रखा गया है। युवा छात्र-छात्राओं के लिए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जीवन एवं उनकी कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के उपरांत विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपए और तृतीय पुरस्कार ढाई हजार रुपए रुपए दिया जाएगा।