इस न्यूज को सुनें
|
जांच ब्लाक टांडा में लंबित, चार माह बीतने के बाद भी कार्यवाही शून्य
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद के टांडा विकास खंड अन्तर्गत के ग्राम पंचायत पकड़ी भोजपुर की समूह के दीदीयों का आरोप है कि महामाया आजिविका स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित राशन कोटा जिसकी संचालिका वर्तमान में लक्ष्मी देवी है। लक्ष्मी देवी के द्वारा गत वर्षो से समूह के दीदीयों को कमीशन का हिस्सा नहीं मिल रहा है और समूह की सदस्यों द्वारा लिखित तौर पर उप जिलाधिकारी टांडा जनपद अम्बेडकर नगर को प्रार्थना पत्र दिया गया है कि लक्ष्मी देवी अनाज बांटते समय 1 किलो की कटौती करती है और मनमाने ढंग से वितरण करती ।जिसकी जांच ब्लाक टांडा में लंबित है परन्तु चार माह बीतने के बाद भी कार्यवाही शून्य है।