इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) नगर के अकबरपुर में प्रतिष्ठित संत पीटर्स इंटर कॉलेज के 10 वीं और 12वीं के छात्र /छात्राओं ने समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्तपोषित वृद्धा आश्रम दहीरपुर (प्रगति पथ गामिनी, लखनऊ द्वारा संचालित) का रविवार को शैक्षणिक भ्रमण किया।
इस अवसर पर छात्र / छात्राओं द्वारा खान पान एवं दैनिक उपभोग के सामग्रियों जैसे बिस्किट, तेल, क्रीम, चिप्स, चोको पाई, गुड, कुर्सी, चादर, कम्बल, सेब, संतरा , मोजे,टोपी इत्यादि का वितरण किया गया।
छात्र/छात्राओं द्वारा वृद्धजनों का हाल चाल पूछा गया, उनके बातों को ध्यान से सुना गया तत्पश्चात उनके मन को बहलाने के लिए संगीत समारोह का आयोजन भी किया गया। इसमें विद्यालय के अध्यापकों जैसे रिंकू, मुक्ति प्रकाश, जैनेट , विंसेंट, रंजन, जेम्स, मेलविन ने प्रतिभाग किया।
शैक्षणिक भ्रमण का पूरा आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर विल्सन, वरिष्ठ अध्यापक सेबेस्टियन ,सिस्टर टेक्ला, अध्यापिका रेजी सेबेस्टियन के साथ-साथ छात्रा मान्यता श्रीवास्तव ,सुमन तिवारी,ज्योति प्रकाश, रिंकू मसीह,महिमा शुक्ला,अमित श्रीवास्तव एवं गौरव पांडेय की उपस्थिति रही।