इस न्यूज को सुनें
|
हंसवर अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) लुटेरों ने दिनदहाड़े युवक को मार-पीट कर बाइक और मोबाइल फोन लूटकर भाग निकले। मिली जानकारी के अनुसार बसखारी थाने के संदहा मजगवा गांव के निवासी विवेक राना गांव के ही मंदीप व शनि के साथ रविवार को हंसवर थाने के हरदासपुर गांव के लक्ष्मण के यहां तेरहवीं भोज कर वापस घर जा रहे थे। रात करीब साढ़े सात बजे झंझवा-हंसवर मार्ग स्थित हेरा पब्लिक स्कूल के निकट पहुंचे थे। इसी बीच तीन लुटेरों ने रोक लिया और मार-पीट कर विवेक राना की बाइक व मंदीप की मोबाइल लूट लिया। यह देख बीच-बचाव करते हुए राहगीरों के हल्ला गुहार पर ग्रामीण पहुंचे, तब तक लुटेरे फरार हो गए।
पीड़ित द्वारा बाइक व मोबाइल छीन कर भागने वाले अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन अज्ञात लोगों को 12 घंटे के अंदर ही पकड़ लिए गए। लूटेरों से पूछताछ के बाद राघेय राघव इंटर कॉलेज के पीछे तालाब में क्षतिग्रस्त बाइक व मोबाइल बरामद किया। तीनों की पहचान हंसवर निवासी सुमित सोनी व रामू गौड़ तथा अभिमन्यु मौर्य के रूप में हुई। हंसवर पुलिस ने तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।