इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
छह बेटियों के पिता ने मंदिर में युवती से रचाई शादी

गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों चीफ
रुदौली अयोध्या। जिले में रविवार को हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रुदौली के कामाख्या देवी मंदिर में 6 बेटियों ने पिता ने 23 साल की युवती से शादी कर ली। दोनों का हिंदू रीति रिवाज से विवाह हुआ। शादी में बाराती और घराती रश्मों में शामिल हुए। दरअसल, पहली पत्नी की मौत हो गई थी। इससे 55 साल का बुजुर्ग अकेला रहने लगा था। जिसे दूर करने के लिए उसने शादी की। 55 वर्षीय बुजुर्ग नकछेद ने नंदनी विवाह किया है। वे बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के जमीन हुसैनाबाद पूरे चौधरी गांव के हैं। फिलहाल यह विवाह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। विवाह कराने वाले पंडित शीतला प्रसाद ने बताया कि विवाह आज सुबह हुआ जिसमें पहले हवन और फिर वरमाला की रस्म हुई। इस विवाह में 35 बाराती भी आए थे। उनके घर पर आज प्रीति भोज भी हो रहा है।