इस न्यूज को सुनें
|
पतंजलि संगठन का हुआ विस्तार, तहसील प्रभारियों की हुईं नियुक्ति
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों चीफ
अंबेडकर नगर। पतंजलि कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक भारत स्वाभिमान न्यास कार्यालय डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी रोड पर संपन्न हुई।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गत दिवस पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को भारत स्वाभिमान प्रांतीय प्रभारी श्री श्री भगवान जी के निर्देशन में मंडल प्रभारी अरुण योगी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, मीडिया प्रभारी गिरजा शंकर विद्यार्थी ने बताया कि बैठक में संगठन विस्तार पर बखूबी चर्चा हुई, जिसमें जिला इकाई व तहसील इकाई के पदाधिकारियों का चयन किया गया, भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी घनश्याम मौर्य और सुरेश बजाज,शूलपाणी किंकर, प्रदीप तिवारी,ज्योति प्रकाश को जिला संरक्षक बनाया गया है तथा जनपद की सभी पांचों तहसीलों का विस्तार करतें हुए अकबरपुर तहसील प्रभारी राजेश सोनी,जलालपुर रविंद्र कुमार,आलापुर विशाल, टांडा पवन कुमार,भीटी अभिषेक को तहसील प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई हैं।
बैठक में युवा भारत जिला प्रभारी जितेंद्र कुमार,कार्यालय प्रभारी विकास योगी,भारत स्वाभिमान महामंत्री रीता उपाध्याय,किसान जिला प्रभारी अशोक स्वदेशी, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी राज ऋषि, सुशील कुमार,अनुराग,श्रीश कुमार मिश्रा,सौरभ मिश्रा,महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी शिरीष बाला, महिला पंतजलि की तहसील प्रभारी अवध किशोरी,सुनीता, उमा मद्धेशिया निहारिका सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें।