इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 15 फरवरी 2025।(आशा भारती नेटवर्क) शासन के मंशानुसार जन सामान्य की समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुगमता से किए जाने के दृष्टिगत प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में समस्त तहसीलों में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस के क्रम में आज माह फरवरी 2025 के तृतीय शनिवार को जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह की अध्यक्षता में तहसील जलालपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त फरियादियों की समस्याओं को एक-एक करके गंभीरता से सुना गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अपने दायित्वों का सम्यक निर्वहन न करने वाले कार्मिकों पर कड़ी कार्रवाई भी की गई।
*जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त एक प्रकरण में कृषक दुर्घटना बीमा की नियमानुसार संस्तुति आख्या समय से प्रेषित न करने पर अमजद अली संबद्ध लेखपाल (रा० नि०) का० तहसील जलालपुर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। इसी साथ ही एक अन्य प्रकरण में अंश निर्धारण का कार्य समयबद्ध रूप से निस्तारित नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा वीरेन्द्र कुमार लेखपाल क्षेत्र-बरौना व सम्बद्ध लेखपाल क्षेत्र-भिटौरा उत्तर व जगदीशपुर कपिलेश्वर, तहसील-जलालपुर प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गया।*
सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक आवेदक द्वारा अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि सिन्धू वर्मा पुत्र पतिराम वर्मा निवासी ग्राम-गौरा कमाल, परगना-सुरहुरपुर, तहसील-जलालपुर, जनपद-अम्बेडकरनगर द्वारा दिनांक 09.10.2024 को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत सहायता दिये जाने हेतु प्रार्थना पत्र आवेदन संख्या 202417800909008368 पर आवेदन किया गया था। जिसकी जांच कराकर दिनांक 24.12.2024 को संस्तुति सहित आख्या कार्यालय जिलाधिकारी महोदय अम्बेडकरनगर को प्रेषित की गयी थी। कार्यालय जिलाधिकारी महोदय अम्बेडकरनगर के पत्रांक 803/भूलेख अनुभाग / मु० कृ०दु०क०यो०/2024 दिनांक 27 जनवरी 2025 के अन्तर्गत उक्त आख्या का परीक्षण योजना के क्रियान्वयन हेतु जारी अद्यतन शासनादेशों में दिये गये निर्देशों के क्रम में किया गया। जिसमें निम्न त्रुटि पायी गयी- कि मृतक की मृत्यु विद्युत स्पर्शाघात से होने के कारण मृतक के वारिसो को विद्युत विभाग से आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है अथवा नहीं। प्रश्नगत प्रकरण के निस्तारण हेतु मृतक के वारिस को विद्युत विभाग से प्राप्त आर्थिक सहायता के सम्बन्ध में विद्युत विभाग से आख्या प्राप्त करते हुये आवेदन पत्रावली की पुनः जांच योजना के क्रियान्वयन हेतु जारी अद्यतन शासनादेशों में दिये गये निर्देशों के अन्तर्गत कराते हुये स्पष्ट आख्या संस्तुति सहित अविलम्ब उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये थे। परन्तु अमजद अली सम्बद्ध लेखपाल रा०नि० (का०) तहसील जलालपुर द्वारा दिनांक 15.02.2025 तक आख्या प्रेषित नहीं की और न ही कोई पत्राचार किया गया। जिसके कारण आवेदक को उक्त योजना का लाभ अब तक प्राप्त नहीं हुआ है, जिसके लिये अमजद अली सम्बद्ध लेखपाल रा०नि०(का०) तहसील जलालपुर प्रथम दृष्टया दोषी है। उक्त तथ्यों के आधार पर अमजद अली सम्बद्ध लेखपाल रा०नि० (का०) तहसील जलालपुर को जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया।
इस अवसर पर एक अन्य प्रकरण में आवेदक श्री अनिल कुमार मिश्र पुत्र इन्द्रदेव मिश्र नि० ग्राम-मोलनापुर, परगना-सुरहरपुर, तहसील-जलालपुर, जनपद-अम्बेडकरनगर द्वारा गाटा संख्या 336क/0.175 हे0, 340ख/1.057हे० स्थित ग्राम-मोलनापुर उपरोक्त में अंश निर्धारण के सम्बन्ध में शिकायत की गयी तथा आवेदक द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्रीय लेखपाल श्री वीरेन्द्र कुमार को सभी साक्ष्य उपलब्ध कराया गया है, परन्तु क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा अंश संशोधन नहीं किया गया। जबकि अंश निर्धारण का कार्य क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा सम्पादित किया जाता है परन्तु श्री वीरेन्द्र कुमार लेखपाल द्वारा आवेदक के उक्त शिकायत का निस्तारण नहीं किया गया। जिसके लिये श्री वीरेन्द्र कुमार ले० क्षेत्र-बरौना व सम्बद्ध लेखपाल क्षेत्र-भिटौरा उत्तर व जगदीशपुर कपिलेश्वर, तहसील-जलालपुर प्रथम दृष्टया दोषी है। उक्त तथ्यों के आधार पर जिलाधिकारी ने वीरेन्द्र कुमार ले० क्षेत्र-बरौना व सम्बद्ध लेखपाल क्षेत्र भिटौरा उत्तर व जगदीशपुर कपिलेश्वर तहसील-जलालपुर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया। तथा निलम्बन काल से ही लेखपाल क्षेत्र बरौना व प्रभारी ले० क्षेत्र भिटौरा उत्तर व जगदीशपुर कपिलेश्वर, तहसील-जलालपुर का सम्पूर्ण चार्ज राजस्व निरीक्षक क्षेत्र सम्मनपुर व निमटिनी को हस्तगत कराकर फर्द चार्ज रा०नि० कार्यालय में जमा कराने, तथा भूलेख अनुभाग तहसील जलालपुर में सम्बद्ध किया।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 81 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 18 प्रकरणों को मौके पर ही निस्तारित किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से निस्तारित करने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसामान्य की समस्त समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए तथा यथासंभव मौके पर जाकर उभय पक्षों की उपस्थिति में समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए तथा निस्तारण की स्थित से शिकायतकर्ता को भली भांति अवगत कराया जाए तथा निस्तारण की स्पष्ट आख्या आइजीआरएस पोर्टल पर फीड किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला विधिक प्राधिकरण के तहत नियुक्त कार्मिक को सक्रिय करते हुए तहसील में आने वाले ऐसे फरियादी जो अपनी समस्याओं को प्रार्थना पत्र में लिपिबद्ध करने में समर्थ नहीं हैं को प्रार्थना पत्र लिपिबद्ध करने की सुविधा उपलब्ध कराने तथा इससे संबंधित काउंटर पर बैनर लगाने हेतु तहसीलदार को निर्देशित किया। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक,उप जिलाधिकारी तथा जनपद स्तरीय अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
तहसील आलापुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी आलापुर के समक्ष कुल 51 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।जिसमे से 06 शिकायती प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारित कर दिया गया तथा शेष 45 शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
तहसील अकबरपुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर के समक्ष 46 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।जिसमें से 15 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारित करा दिया गया। शेष 31 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
तहसील भीटी में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता तथा उप जिलाधिकारी भीटी के समक्ष कुल 27 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई। जिसमें से 10 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारण कर दिया गया।शेष 17 शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्राप्त करा दिया गया।
तहसील टांडा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी टांडा के समक्ष कुल 31 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई। जिसमें से 08 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष 23 शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्राप्त करा दिया गया।