इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों चीफ
अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत छात्रों के उन्मुखीकरण हेतु जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन के निर्देशन में आज ऑडिटोरियम मेडिकल कॉलेज सदरपुर टांडा अंबेडकर नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन द्वारा इसके प्रस्तावना एवं कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय कराया गया। इसके उपरांत नगर आयुक्त अयोध्या विशाल सिंह द्वारा इस कार्यक्रम में अपना उद्बोधन दिया गया। प्रोफेसर निशी पांडे, प्रोफेसर ऑफ एमिनेंट लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा वृहद रूप से प्रस्तुतीकरण एवं छात्रों से संवाद किया गया। इसके माध्यम से महा विद्यालय के समस्त संकायों के छात्रों के उत्तर प्रदेश द्वारा जारी की गई विभिन्न नीतियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश में बृहद पूंजी निवेश आकर्षित किए जाने की योजनाओं की जानकारी प्रदान किया गया। इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के रिकॉर्डेड आशीर्वचन का प्रसारण तथा ग्लोबल इन्वेस्टर्स वीडियो का प्रसारण कराया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत छात्रों का उन्मुखीकरण करना। कार्यक्रम में लगभग 800 से अधिक छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समापन पर डिप्टी कमिश्नर जिला उद्योग केंद्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।