इस न्यूज को सुनें
|
मैनपुरी। जनपद मैनपुरी के कस्बा बेवर में 23 जनवरी से 10 फरवरी तक लगने वाले शहीद मेले में लगातार संस्कृतिक-देशभक्ति कार्यक्रमों को चलाया जा रहा है आपको बता दें कि यह मेला 51वा वर्ष से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वी जयंती की याद में लगाया जा रहा है। शहीद जमुना प्रसाद त्रिपाठी, शहीद कृष्ण कुमार विद्यार्थी, शहीद सीताराम गुप्त की याद में शहीद मेला लगाया जाता हैl भारत की आजादी 15 अगस्त 1947 से 1 दिन पहले बेवर की क्रांतिभूमि में यह तीनों शहीद एक साथ आने पर जुलूस लेकर आ गए थे वहीं पर तानाशाह दरोगा आले अली ने इन तीनों देश भक्तों पर गोलियां चला दी और देश को आजादी आंदोलन में अपनी आहुति दे दी और इन तीनों शहीदों की समाधि थाने के ठीक सामने इस वक्त मौजूद है उन्हीं की याद में यह मेला लगाया जाता है। आज इसी शहीद मेले की मंच पर पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जहीर खान, जिला सूचना अधिकारी मैनपुरी तथा विशिष्ट अतिथि विजय अंबेश, सहारा समय वरिष्ठ पत्रकार इसके अलावा दस्तावेजी लेखक डाक्टर शाह आलम राना सदस्य प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, दिल्ली मौजूद रहे। सभी ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया उसके बाद ज्ञानदीप मॉडल स्कूल के छात्र छात्रों द्वारा बंदना गीत तथा स्वागत गीत कार्यक्रम किया गया उसके बाद मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का कार्यक्रम संयोजक अजय सिंह भास्कर साथ कार्यक्रम सह संयोजक उमेश कुमार राठौर प्रधानाचार्य तथा अरमान अली, अमरदीप ने माल्यार्पण शॉल उड़ाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया मंच पर पूरे जनपद घिरोर, किसनी, कुसमरा, कुरावली, बेवर, भोगांव, नवीगंज, आलीपुर खेड़ा, के अलावा आगरा, कानपुर, दिल्ली, नोएडा, मेरठ, फर्रुखाबाद, इटावा, आदि जनपदों से पत्रकार मौजूद रहे इन सभी का आयोजक समिति में जोरदार भव्य स्वागत किया और सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस सम्मान समारोह में महिलाएं भी पीछे नहीं रही जिसमें नीलम शर्मा सत्यम न्यूज़ तथा नीलम सोलंकी, फूल माला भास्कर को भी सम्मानित किया गया इस पद का सम्मेलन में कार्यक्रम संयोजक अजय भास्कर को सभी ने आभार व्यक्त किया तथा सभी पत्रकारों ने मिलकर सफल कार्यक्रम होने पर उनका भी जोरदार स्वागत किया इस इस सम्मेलन में ज्ञानदीप मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य स्वागत प्रताप तथा एसडीएस चिल्ड्रंस अकैडमी मोटा रोड बेवर के बच्चों के शानदार कार्यक्रम पर उनके प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह यादव को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया मौके पर सूरज राठौर, प्रवीण कुमार, राहुल इंकलाब इंदौर मौजूद रहे कार्यक्रम संचालन वारिस खान ने किया तथा मंच से कार्यक्रम की अध्यक्षता राम जी गोस्वामी ने कार्यक्रम का समापन किया।